दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर खोला मोर्चा, धरना प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले आज हजारों कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर शासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया नाराज कर्मचारियों ने कहा की सरकार को 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले आज हजारों कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर शासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया नाराज कर्मचारियों ने कहा की सरकार को 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं लेकिन आज तक उनकी मांग पूर्ण नहीं हो पाई है।
सरकार के वादे को याद दिलाने के लिए आज का यह प्रदर्शन किया गया है एक तरफ शासन लोक लुभावने वायदे कर रहा है प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कहा था कि सत्ता में आते ही 10 दिन के भीतर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा या वायदा गंगाजल लेकर किया गया था लेकिन ऐसा लगता है गंगाजल का महत्व नहीं रहा नाराज कर्मचारियों ने बताया की सरकार ने वादा को पूर्ण करने के लिए शासन स्तर पर एक ऐसी समिति का गठन किया जो कछुए की चाल से भी धीमे चलती है।
समिति को 1 वर्ष का समय पूर्ण होने जा रहा है परंतु समिति निर्णय नहीं ले पाई है केवल गुमराह करने के लिए समिति का गठन किया गया ऐसा प्रतीत होता है इसीलिए कर्मियों को परेशान हलकान होना पड़ रहा है इन नाराज कर्मचारियों ने कहा की संचालक कोश लेखा एवं पेंशन विभाग के कोर्स वेबसाइट में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संबंध में ऑनलाइन ऑप्शन था जिसमें पहले 145 की दर्ज संख्या थी जिसे कम करते हुए अब पांच कर दिया गया है जब संघ द्वारा इस गलत आंकड़े का विरोध किया गया इसमें सही आंकड़े को दर्ज करने के लिए कहा गया तो ऑप्शन को खत्म कर दिया गया है लिहाजा कर्मचारी काफी नाराज हैं।
संघ के प्रांत अध्यक्ष मिलाप चंद यादव ने बताया की दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मांग को सरकार जल्द पूर्ण करें अन्यथा भविष्य में जोरदार प्रदर्शन भूख हड़ताल आमरण अनशन का रास्ता अपनाया जाएगा महामंत्री निशांत दुबे ने कहा कि सरकार जल्द नियमितीकरण की घोषणा करें आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सूची नायडू दीपक तिलकराम लेखराज मुनेश मुकेश आकाश निशांत भूपेंद्र कुलेश्वर स्वीटी चंद्राकर रूपेंद्र ध्रुव हेमराज साहू तीरथ राम रोहित सिन्हा आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।


