बिना परमिट दौड़ रहीं डग्गामार बसों पर होगी कार्रवाई
परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से डग्गामार बसों का धंधा फल-फूल रहा है।

गाजियाबाद। परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से डग्गामार बसों का धंधा फल-फूल रहा है। मेयर अशु वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि ये डग्गामार बसें मेरठ और गढ़मुक्तेश्वर से आनंद विहार तक चलती हैं।
खुद शहर वासियों ने नंबर सहित इसकी शिकायत की है। मेयर ने इन बसों का संचालन तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए सैकड़ों डग्गामार बसें बिना फिटनेस परमिट के संचालित की जा रही हैं। मेयर अशु वर्मा ने बताया कि आरटीओ व पुलिस अधिकारियों की सांठ-गांठ से यह गोरखधंधा चल रहा है।
ट्रांसपोर्टरों ने बाकायदा बसों का नंबर देकर शिकायत की है। राजनगर सेक्टर-23 से वैशाली मेट्रो स्टेशन होते हुए आनंद विहार तक सीएनजी की बसें संचालित होती हैं। प्रशासन की मिली भगत से इसी रूट पर सैकड़ों बसें चल रही हैं।
डग्गामार बसें गढ़, हापुड़, गाजियाबाद, मोहन नगर होते हुए आनंद विहार जाती है। गढ़ से आने वाली डग्गामार बसों की संख्या 49 है और मेरठ साइड से आने वाली बसें 43 हैं। डीएम को इन बसों का संचालन बंद करने के लिए कहा गया है।


