दादरी विधायक ने क्षेत्र की समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखा
क्षेत्र में स्टेडियम व लाइब्रेरी के साथ राजकीय उच्चतर एवं माध्यमिक डिग्री कॉलेज की मांग

ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर मेरठ मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट जिसकी आबादी ढाई लाख के करीब है व तेजी से बढ़ रही है, वहां एक भी अंतिम निवास स्थल नहीं है।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने प्राधिकरण द्वारा ऐसा श्मशान भूमि बनाने का निर्देशित करने का आग्रह किया, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाईराइज सोसाइटी हैं, जिनमें जनजीवन पूर्णतया लिफ्ट पर निर्भर है। ऐसे में इस क्षेत्र के लिए एक लिफ्ट एक्ट का प्रावधान किया जाए, ऐसी प्रार्थना मुख्यमंत्री से की।
ग्रेटर नोएडा के ग्राम शाहदरा से कुलेसरा तक हिंडन नदी पर पुस्ता जो करीब 50 गांव सेक्टर एवं सोसायटीयों को जोड़ता है, उसका पुनर्निर्माण किया जाने का आग्रह किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में राजकीय उच्चतर एवं माध्यमिक डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई निवासी रजिस्ट्री ना होने से परेशान हैं। ऐसे में बिल्डरों को एवं प्राधिकरण को निर्देशित कर उनकी रजिस्ट्री जल्द से जल्द हो ऐसा प्रावधान करवाने का आग्रह किया।
दादरी विधानसभा के कुलेसरा एवं अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में निवासी रह रहे हैं, उनके लिए बिजली के कनेक्शन की व्यवस्था की जाए जिससे अवैध बिजली कनेक्शनों की रोकथाम हो सके।
दादरी की बिटिया सुदीक्षा भाटी जिसकी 3 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उसके नाम से स्टेडियम एवं लाइब्रेरी बनाने की व्यवस्था हो ऐसी प्रार्थना की। जारचा एनटीपीसी के पास साठा चैरासी के गांवों में राजकीय डिग्री कॉलेज बने ऐसी भी प्रार्थना मुख्यमंत्री से की गई।


