दादरी विधायक ने कोविड महामारी से निपटने के लिए अस्पताल का किया निरीक्षण
चिकित्सकों को महामारी से बचने के साथ वैक्सिनेशन पर दिया जोर

ग्रेटर नोएडा। कोरोना वायरस के नए वैरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग महामारी से निपटने के लिए जहां तैयारी की है वहीं अस्पतालों की स्थिति देखने के लिए शनिवरा को दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट व अन्य उपकरणों का निरीक्षण कर तैयारी के लिए डॉक्टरों से वार्ता की।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से निरीक्षण शुरू किया, उसके बाद अस्पताल के वार्डों में 30 बेड पर लगी ऑक्सीजन लाइन व अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों से कोविड आने पर आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कोविड से निपटने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 निपटने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को कोविड महामारी से ग्रस्त होने पर बचाया जा सके। अस्पताल में बेडो की संख्या बढ़ाने के लिए साथ ही ऑक्सीजन की कमी किसी भी सूरत में न आए। उसके लिए पूर्ण तैयारी के साथ रहना चाहिए। अस्पताल में मेटरनिटी सेंटर के लिए जो पूर्व में प्रस्ताव दिया गया था उसको पूर्ण कराने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से वार्ता की।
मैटरनिटी अस्पताल को बनवाने के लिए विभाग अधिकारियों से जल्द भवन निर्माण के लिए कहा गया तथा इसके बनने में आने वाली बाधाओं से तत्काल अवगत कराएं जिससे मैटरनिटी अस्पताल का निर्माण शुरू हो सके।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से बूस्टर डोज की नेजल डोज को अस्पताल में भी शुरू कराने के लिए कहा गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव सारस्वत, सोमेश गुप्ता, इकराम प्रधान, कपिल अधाना योगेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


