दबंगों ने दलित युवक को पीटा
सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम के बाहर सोमवार को दबंगों ने एक दलित युवक लाठी-डंडों से जमकर पीटा

नोएडा। सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम के बाहर सोमवार को दबंगों ने एक दलित युवक लाठी-डंडों से जमकर पीटा। आरोपियों ने युवक के सिर पर तमंचे के बट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
करीब आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के बाद युवक को मरा समझकर आरोपी मौके से भाग निकले। इस दौरान सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। घटना के विरोध में दलित समाज के लोगों ने कोतवाली सेक्टर 24 पहुंच हंगामा काटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौड़ा गांव के बाल्मीकि कालोनी निवासी मनोज विभिन्न कार्यक्रमों में ढ़ोल बजाने का काम करता है। रविवार देर शाम मनोज एक शादी समारोह में ढ़ोल बजाकर लौट रहा था। जब वह अपने गांव पहुंचा तो शराब के नशे में धुत दो युवकों ने उसे रोक लिया।
युवकों ने मनोज से ढ़ोल बजाने के लिए कहा। लेकिन उसने ढ़ोल बजाने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में गाली गलोच हो गई। आरोप है कि युवकों ने मनोज के साथ मारपीट कर उससे जबरन ढ़ोल बजवाकर डांस किया। मनोज ने ढ़ोल बजाने के पैसे मांगे तो आरोपियों जान से मारने मारने की धमकी दी। इसके बाद मनोज गाली-गलोच कर अपने घर आ गया।
सोमवार को दबंगों ने वर्चस्व को लेकर पीड़ित के साथ दोबारा से मारपीट करने की योजना बना ली। दोनों युवक किसी बहाने से मनोज को उसके घर से बुलाकर सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 के पास ले आए।
यहां पहले से ही लाठी-डंडों और हथियारों से लैस करीब 20-25 युवक खड़े हुए थे। युवकों ने पीड़ित को सडक पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पिस्टल की बट मारकर पीड़ित को लहूलुहान कर दिया। इस पर वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। आरोपियों द्वारा सड़क पर खड़े होकर आधे घंटे तक हवा में पिस्टल लहराने पर राहीगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। राहगीरों ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।
लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल मनोज को कोतवाली सेक्टर-24 में लेकर पहुंचे। दलित समाज के लोगों ने इस दौरान कोतवाली में हंगामा काटा। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया।


