दबंगो पर दलित का अंतिम संस्कार न होने देने पर दर्ज हो प्रकरण: माकपा
माकपा इकाई के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने भिंड जिले में एक दलित व्यक्ति की कल दबंगो द्वारा सार्वजनिक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार न करने देने पर प्रदेश सरकार से उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने की मांग की

भोपाल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) इकाई के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने भिंड जिले में एक दलित व्यक्ति की कल दबंगो द्वारा सार्वजनिक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार न करने देने पर प्रदेश सरकार से उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने की मांग की है।
माकपा कार्यालय से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार सिंह ने कहा कि भिंड जिले के एंडोरी पुलिस थाने के अंर्तगत लोहरी का पुरा गांव में दबंगों ने सार्वजनिक श्मशान में दलित रामावतार बाल्मीकी की दाह संस्कार नही होने दिया।
उन्होनें कहा कि लोहरी का पुरा की घटना पर भी प्रशासन जांच के बहाने मामले को टालने की कोशिश कर रहा है, जबकि दबंगों के खिलाफ तुरन्त दलित उत्पीडऩ के तहत मुकदमा दायर कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिये।
पीडि़त परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने और गांव में सार्वजनिक श्मशान की व्यवस्था करने की मांग की है। माकपा ने घटना की जानकारी और स्थिति का जायजा लेने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल भी रवाना किया है।


