रबूपुरा में सिलेंडर लीकेज से लगी आग, चार झुलसे
शनिवार शाम रसोई में खाना बनाने। के दौरान गैस लीकेज के चलते आग लग गई।देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया

रबूपुरा। शनिवार शाम रसोई में खाना बनाने। के दौरान गैस लीकेज के चलते आग लग गई।देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया तथा 6 वर्षीय बच्ची समेत 4 लोग झुलस कर घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां बच्ची की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर किया है। गांव तिरथली निवासी ग्रामीण अनवर मेवाती की पुत्रवधू शनिवार शाम रसोई गैस पर खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस लीक के कारण अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें पूरे कमरे में फैल गईं और वहां रखा घरेलू सामान जलने लगा।
आग की चपेट में आकर अनवर, पुत्रवधू सना व पोती सोनी व दानिश झुलसने से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
इसी बीच ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पानी, मिट्टी आदि के द्वारा आग पर काबू पा लिया। बावजूद इसके अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। करीब एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था।


