ओडिशा में 'तितली' तूफान हुआ कमजोर
दक्षिण ओडिशा में पहुंचा चक्रवाती तूफान 'तितली' कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया जिससे गत रात से राज्य में भारी बारिश हुयी जिसकी वजह से परिणामस्वरूप जनजीवन अस्त व्यवस्था हो गया

भुवनेश्वर। दक्षिण ओडिशा में पहुंचा चक्रवाती तूफान 'तितली' कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया जिससे गत रात से राज्य में भारी बारिश हुयी जिसकी वजह से परिणामस्वरूप जनजीवन अस्त व्यवस्था हो गया।
ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है ,मौसम विभाग ने गजपति, गंजम, पुरी, रायगदा, काेरापुट, कंधमाल, कालाहांडी, बौध, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुरधा, कटक, जाजपुर, ढेंकानाल, अंगुल, भद्रक और बालासोर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि गहरे दबाव के कारण ओडिशा के गजपति, गंजम, नायगढ़, कंधमाल और रायगढ़ जिलों में 45-55 से 65 किलोमीटर प्र्रति घंटा हवाएंं चलने का अनुमान है।
रिपोर्ट के अनुसार तितली के कारण लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई निचले जिलों में पानी भर गया और कई प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।
बंसाधारा नदी पहले ही गुनुपुर और काशीनगर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, रूशीकुल्या नदी पुरुशत्तमपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे गंजम और रायगढ़ जिले में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। कटक और भुवनेश्वर के कई हिस्सों में गत रात से भारी बारिश के कारण जल भराव हो गया है।


