दोनो गुटों ने ‘साइकिल’ पर दावा ठोकने के लिये कसी कमर
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच सुलह समझौते की लगभग खत्म होती संभावना के मद्देनजर चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर अपना अपना दावा मजबूत करने के लिये दोनो खेमे पूरी शिद्दत से जुट गये हैं।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच सुलह समझौते की लगभग खत्म होती संभावना के मद्देनजर चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर अपना अपना दावा मजबूत करने के लिये दोनो खेमे पूरी शिद्दत से जुट गये हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके चुनाव निशान साइकिल के दावे पर दलील सुनने के लिये निर्वाचन आयोग ने दोनो पक्षों को नौ जनवरी को पर्याप्त सबूत के साथ पेश होने को कहा है। मुलायम सिंह यादव अपने अनुज शिवपाल सिंह यादव के साथ एक बार फिर दिल्ली कूच कर गये हैं जबकि अखिलेश यादव पार्टी विधायकों से मुलाकात कर चुनाव आयोग के सामने पेश किये जाने वाले हलफनामे पर उनके हस्ताक्षर ले रहे हैं।
कानपुर के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बैठक से बाहर निकलने के बाद ‘यूनीवार्ता’ को बताया “ मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपने अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार में जुट जाने को कहा हैे। हमने एक कागज पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमें खुद का पूरा ब्योरा दर्ज किया है।


