छह माह में साइबर अपराध के मामलों ने तोड़ा एक साल का रिकॉर्ड
साइबर अपराध के मामले इस साल 6 माह में ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
नोएडा (देशबन्धु)। साइबर अपराध के मामले इस साल 6 माह में ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते वर्ष 2016 में साइबर अपराध के जनपद में कुल 560 मामले दर्ज किए गए थे जबकि इस वर्ष जनवरी से जून तक 6 माह की अवधि में ही 1113 मामले दर्ज हो चुके हैं। फरवरी में आनलाइन महाठगी के मामलों का खुलासा होने के बाद साइबर अपराध दर्ज कराने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
एक जनवरी से 30 जून तक तक नोएडा पुलिस को रोजाना साइबर अपराध की औसतन 6 शिकायतें मिली हैं। जबकि बीते साल रोज औसतन 2 शिकायतें दर्ज की गई हैं। आनलाइन महाठगी के मामले सामने आने के बाद शिकायतों में तेजी से उछाल आया है। फर्जीवाड़े के मामले में इस वर्ष नौकरी से जुड़ी 97 शिकायतें, डेबिट/क्रेडिट कार्ड की 360 शिकायतें तथा लॉटरी/इंश्योरेंस फर्जीवाड़े की 334 शिकायतें साइबर सेल को मिलीं।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित समय से यदि सूचना दें तो उनके रुपये वापस दिलाए जा सकते हैं। पुलिस ऐसे मामलों में पेमेंट गेटवे संचालित करने वाली कंपनियों से संपर्क कर भुगतान रुकवा देती हैं। ऐसे ट्रांजेक्शन को निरस्त कराकर पीड़ितों के खाते में धनराशि वापस कराई जाती है। पेमेंट गेटवे प्रत्येक आनलाइन ट्रांजेक्शन में जरूर इस्तेमाल होता है।


