साइबर ठग ने झांसा देकर लगाया 15 हजार का चूना
साइबर ठग ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर एक व्यक्ति से उसके एटीएम कार्ड और खाते की सभी जानकारी हासिल कर ली.....
नोएडा। साइबर ठग ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर एक व्यक्ति से उसके एटीएम कार्ड और खाते की सभी जानकारी हासिल कर ली। आरोपी साइबर ठग ने इसके बाद व्यक्ति के खाते से तीन बारी में 15 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस से की है।
मूलरूप से दरभंगा बिहार निवासी राजेश कुमार परिवार के साथ बिशनपुरा में रहते हैं। वह सेक्टर-57 स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनसे एटीएम कार्ड की वैलिडिटी बढ़ाने की बात कही।
झांसे में आकर उन्होंने आरोपी को एटीएम कार्ड और खाते की सभी जानकारी दे दी। फोन कटने के 15 मिनट बाद उनके मोबाइल पर खाते से तीन बारी 15 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। मैसेज पढ़ने पर उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने तुरंत कस्टमरकेयर फोन कर एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराया।


