Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तर प्रदेश में सभी पुलिस रेंज में होंगे साइबर थाने

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी 18 पुलिस रेंज में साइबर थाने एवं फाॅरेंसिक लैब की स्थापना करेगी

उत्तर प्रदेश में सभी पुलिस रेंज में होंगे साइबर थाने
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी 18 पुलिस रेंज में साइबर थाने एवं फाॅरेंसिक लैब की स्थापना करेगी। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लोक भवन में पुलिस के प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों के निर्माण के सिलसिले में गृह विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि राजधानी लखनऊ में फाॅरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना के काम में तेजी लायी जानी चाहिए।

उन्होने कहा कि साइबर थाने और फारेंसिक लैब के लिये जरूरी भर्ती प्रक्रिया को भी शीघ्रता से आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होने कहा कि निर्माण कार्य से पहले सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से एग्रीमेंट सम्पादित कर लिया जाए। उन्होंने कार्यदायी

संस्थाओं को स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के सम्बन्ध में कोई रिवाइज्ड एस्टीमेट स्वीकार नहीं किया जाएगा। कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य को मानकों के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें। निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए अलग से टीम गठित की जाए। वह स्वयं भी कार्यों की गुणवत्ता परखेंगे।

प्रस्तुतिकरण के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मुख्यमंत्री को थानों में प्रस्तावित बैरक/हाॅस्टल, पुलिस लाइन में बैरक/हाॅस्टल, पुलिस लाइन में आवासीय भवन, पी0ए0सी0 वाहिनी में बैरक/हाॅस्टल, नवसृजित जनपदों में पुलिस लाइन, नये थानों, पुलिस चैकियों, अग्निशमन केन्द्रों तथा पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता विस्तार हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 322 थानों में महिला व पुरुष बैरक एवं विवेचना कक्ष, पी0ए0सी0 की 31 वाहिनियों में 200-200 क्षमता की बैरक, 44 पुलिस लाइन में महिला व पुरुष हेतु अलग-अलग हाॅस्टल व ट्रांजिट हाॅस्टल, 36 थानों व 14 चैकियों में आवासीय/अनावासीय भवन, 68 नये अग्निशमन केन्द्र के निर्माण के साथ, 09 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता विस्तार कर दोगुना किया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों के लिए इस वित्तीय वर्ष में 2198 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि पहली बार पुलिस विभाग में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। पहली बार महिला पुलिस कर्मियों के लिये बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा हेतु मल्टीस्टोरी भवन का निर्माण कराया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it