Top
Begin typing your search above and press return to search.

कमांड कंट्रोल टावर से आपरेट होगा साइबर क्राइम सेल

अत्याधुनिक तकनीकों से होगा लेस, पश्चिमी यूपी के एसपी क्राइम खुद करेंगे मॉनिटरिंग

कमांड कंट्रोल टावर से आपरेट होगा साइबर क्राइम सेल
X

नोएडा। एनसीआर में साइबर क्राइम की संख्या बढ़ती जा रही है। उसे कंट्रोल करने के लिए अब पश्चिमी यूपी के साइबर एसपी नोएडा बैठेंगे। यहीं से पूरे पश्चिमी यूपी का साइबर फ्रॉड का निस्तारण और कंट्रोल किया जाएगा। इनका नया ठिकाना सेक्टर-94 कमांड कंट्रोल रूम होगा। यहां आईएसटीएमएस के पास ही साइबर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिसे अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा।

शहर में रोजाना दो से तीन मामले साइबर फ्रॉड के आते है। आते इससे भी ज्यादा है लेकिन कुछ लोग ही साइबर सेल या पुलिस के पास आते है। साइबर ब्लैक मेलिंग, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए भी यहां ठगी की जा रही है। साइबर सेल पुलिस की ज्वाइंट यूनिट इस तरह के अपराधियों को पकड़ रही है।

विशेषज्ञों का मानना है सोशल नेटवर्किंग का दायरा इतना बड़ा हो चुका है इसको आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पूरी कंट्रोलिंग और लोगों में जागरुकता चाहिए। ऐसे में नोएडा में बन रहा साइबर कंट्रोल रूम नोएडा, गाजियाबाद , मेरठ के अलावा एनसीआर के और शहरों की समस्याओं का निस्तारण करेगा। पूरे पश्चिमी यूपी के केसों का निस्तारण यही से किया जाएगा।

इस तरह से साइबर क्राइम करने वाले लोगों पर रहेगी नजर

  • फर्जी कॉल सेंटर
  • मोबाइल पर लिंक भेजकर
  • बिजली बिल जमा करने
  • मेडिकल कराने के लिए अपाइंटमेंट
  • ऐप डाउनलोड कराकर
  • मोबाइल फोन हैक कर
  • ओएलएक्स पर सामान खरीदने और बेचने
  • बैंक खाते और मोबाइल नंबर की केवाईसी
  • डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर
  • लोन की किस्त भरने के नाम पर और पोंजी स्कीम के बहाने ठगी कर रहे हैं।
  • टि्वटर ब्लू टिक को लेकर फर्जी मेल

अलग प्रदेशों की पुलिस ने चलाए अभियान

विभिन्न प्रदेशों की पुलिस ने जनवरी से अक्टूबर 2022 तक नोएडा में पनाह लेने वाले करीब 32 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने विभिन्न बहाने बनाकर सैंकड़ों लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की थी। यह सिलसिला अभी भी जारी है। अधिकतर ठगों ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों के लोगों के साथ ठगी की है।

अन्य प्रदेश की पुलिस ने नोएडा से पकड़े ठग

  • 13 मार्च 2022- कोलकाता पुलिस ने बरौला गांव में छापेमारी कर एक ठग को गिरफ्तार किया था। उसने पश्चिम बंगाल के लोगों से लाखों रुपये ठगे थे।
  • 22 मार्च 2022- तेलंगाना पुलिस ने सेक्टर 61 में छिपे एक ठग को गिरफ्तार किया था। उसने तेलंगाना में 20 लाख रुपये ठगे थे।
  • 26 नवंबर 2021- तेलंगाना पुलिस ने छापेमारी कर सेक्टर 63 से 15 ठगों को गिरफ्तार किया था। यह फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी कर रहे थे।
  • 15 दिसंबर 2020- मध्यप्रदेश की जबलपुर साइबर सेल ने पोंजी स्कीम के बहाने ठगी करने वाले आरोपी सूर्यभान को गिरफ्तार किया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it