Begin typing your search above and press return to search.
श्रीलंका में कई वेबसाइटों पर साइबर अटैक
श्रीलंका में कई सरकारी विभागों और मंत्रालयों की वेबसाइटों पर साइबर अटैक किये गये हैं

कोलंबो। श्रीलंका में कई सरकारी विभागों और मंत्रालयों की वेबसाइटों पर साइबर अटैक किये गये हैं।
मीडिया से संबंधित संस्थान न्यूज फर्स्ट रिपोर्ट ने रविवार को बताया कि इन हमलों की शिकार विदेश मंत्रालय की वेबसाइट भी हुई है।
फेसबुक के जरिए टेकसीईआरटी की तरफ से बताया जा रहा है कि निगरानी प्रणाली और जांच से जुड़ी प्रकियाओं को सतर्क रहने की सिफारिश की गयी है। इसके अलावा वेब एडमिन को भी पूरी सुरक्षा बरतने की सलाह दी गयी है।
इस स्थिति से निपटने के लिए श्रीलंका कंप्यूटर इमरजेंसी रेडीनेस, टेकसीईआरटी और श्रीलंका एयरफोर्स साइबर आपरेशन कमान मिलकर काम कर रहे हैं।
Next Story


