सीडब्ल्यूआई इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने पर सहमत
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

सेंट जोंस | क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इंग्लैंड में कैरेबियाई टीम 'बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट' में रहेगी। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड दौरे पर यह यह सीरीज पहले जून में खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जुलाई में खेली जानी है।
बयान के अनुसार, सीडब्ल्यूआई बोर्ड के निदेशक टेलीकॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई बैठक में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति दे दी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और सीडब्ल्यूआई मेडिकल टीम के साथ लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है।
बयान में आगे कहा गया कि सीडब्ल्यूआई को खिलाड़ियों और स्टाफ को वहां रखने का पूरा प्लान सौंपा गया और इसके रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया है।
खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट में रखा जाएगा और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे।


