Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनसीसी कैडेट्स को सीडब्ल्यूएस बेस्ट कैडेट अवार्ड

38 छग एनसीसी बटालियन के अंतर्गत आईटीआई के सीनियर डिवीजन कैडेट्स टुकेश दास बैरागी व भोलेशंकर राजवाड़े ने अपनी लगन व कड़ी मेहनत के दम पर न केवल दिल्ली के राजपथ पर रिपब्लिक-डे परेड ...

एनसीसी कैडेट्स को सीडब्ल्यूएस बेस्ट कैडेट अवार्ड
X

रायगढ़। 38 छग एनसीसी बटालियन के अंतर्गत आईटीआई के सीनियर डिवीजन (एसडी) कैडेट्स टुकेश दास बैरागी व भोलेशंकर राजवाड़े ने अपनी लगन व कड़ी मेहनत के दम पर न केवल दिल्ली के राजपथ पर रिपब्लिक-डे परेड में अपने विंग का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि सीडब्ल्यूएस बेस्ट कैडेट्स का अवार्ड भी जीता, जिसमें टुकेश प्रथम व भोलेशंकर द्वितीय रहे। इस पर उन्हें क्रमश: 3188 रुपए व 2187 रुपए का चेक इनाम के रूप में मिला है। इसके साथ छत्तीसगढ़ शासन की ओर से भी उन्हें पांच-पांच हजार के चेक व मेडल दिए गए हैं।

एनसीसी के सेकेण्ड आफिसर विनोद षडंगी ने बताया कि किसी भी एनसीसी कैडेट का सबसे बड़ा सौभाग्य नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेना होता है। आरडीसी (रिपब्लिक-डे कैंप) को सबसे बड़ा कैंप माना जाता है। इस कैंप में के लिए बड़ी कठिन प्रक्रिया होती है और कैडेट्स को 8 कैंप से होकर गुजरना पड़ता है। जो इस 8 कैंप को पूरो करता है, उसे ही यह सौभाग्य प्राप्त होता है और वो ही दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के समक्ष सलामी परेड कर पाता है।

रायगढ़ आईटीआई के कैडेट्स टुकेश दास बैरागी व भोलेशंकर राजवाड़े को यह अवसर मिला। 38 छग एनसीसी बटालियन रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल मनोज सिंह के मार्गदर्शन में इन दोनों कैडेट्स ने केवल दिल्ली के राजपथ में परेड किए, बल्कि सीडब्ल्यूएस बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी जीता। इसमें प्रथम टुकेश दास बैरागी व द्वितीय भोलेशंकर राजवाड़े रहे, जिन्हें शासन की ओर से 3188 रुपए व 2187 रुपए का चेक व छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 5-5 हजार रुपए के चेक व मेडल से सम्मानित किए गए।

बड़ी उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं आफिसर व स्टाफ

इन कैडेट्स की इतनी बड़ी उपलब्धि पर ग्रुप हेट क्वार्टर 28 बटालियन के साथ आईटीआई व पूरा रायगढ़ जिला गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि के लिए कमान अधिकारी कर्नल मनोज सिंह, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह भंडारी, जेसीओ तेगबहादुर थापा, किशोर सिंह, राजेंद्र सिंह, समस्त एनसीओ, बटालियन के आफिस व सिविलयन स्टाफ, एएनओ कैप्टन पीके सिंह, फर्स्ट आफिसर जेआर पटेल, सेकेंड आफिसर विनोद षडंगी, आईटीआई के प्राचार्य श्री ध्रुव व समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it