100 मिनट के भीतर आपकी शिकायत पर संज्ञान लेगा सी-विजिल
भय एवं प्रलोभन रहित निर्वाचन संपन्न कराने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग को इस विधानसभा निर्वाचन में सी-विजिल एप से बड़ी मदद मिलेगी

राजनांदगांव । भय एवं प्रलोभन रहित निर्वाचन संपन्न कराने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग को इस विधानसभा निर्वाचन में सी-विजिल एप से बड़ी मदद मिलेगी। इस एप को नागरिक गूगल प्ले स्टोर से अपलोड कर सकते हैं। इसके फंक्शन बेहद आसान हैं। जैसे ही एप में आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित फोटो अथवा वीडियो अपलोड करेंगे। इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग तक पहुंच जाएगी। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय हो जाएंगे और अगले 100 मिनट के भीतर आपकी शिकायत पर संज्ञान लिया जाएगा।
सहायक कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान के अंतर्गत होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में वीवीपैट के साथ ही सी-विजिल की जानकारी भी दी जा रही है ताकि मतदाता निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचारों से वाकिफ हो सकें एवं इन्हें उपयोग कर भय एवं प्रलोभन रहित निर्वाचन संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन का सहयोग कर सके। यदि नागरिक पाता है कि किसी मतदाता को मतदान के लिए कैश अथवा सामग्री द्वारा प्रलोभित किया जा रहा है तो इसकी फोटो खींच कर अथवा वीडियो बनाकर अपलोड कर दें। इसके पश्चात फ्लाइंग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगा।
नागरिक चाहें तो अपने नाम के साथ भी शिकायत भेज सकते हैं। इसमें नागरिक को यह सुविधा होगी कि आयोग द्वारा शिकायत पर की गई कार्रवाई के संबंध में नागरिक को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिल जाएगी। अगर कोई नागरिक अपना नाम बताये बगैर गोपनीय तरीके से शिकायत करना चाहता है तो भी वो ऐसा कर सकता है लेकिन इस स्थिति में उस तक एसएमएस के माध्यम से सूचना नहीं पहुंच पाएगी।
जिले में छह विधानसभा हैं। सभी में 3 फ्लाइंग स्क्वाड की टीम गठित की गई हैं। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में पांच फ्लाइंग स्क्वाड गठित किए गए हैं। टीमें चौबीस घंटे काम कर रही हैं और 100 मिनट के भीतर सी-विजिल से आई किसी भी तरह की शिकायतों का निपटारा करने में सक्षम हैं।


