12 लाख बकाया बिल जमा नहीं स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन कटा
नगर पंचायत के उदासीनता के चलते विद्युत विभाग का बकाया बिल लगभग 12 लाख नही जमा होने के कारण विद्युत अधिकारी सिमगा ने सार्वजनिक पोल मे लगे स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन काट दिया
सिमगा। नगर पंचायत के उदासीनता के चलते विद्युत विभाग का बकाया बिल लगभग 12 लाख नही जमा होने के कारण विद्युत अधिकारी सिमगा ने सार्वजनिक पोल मे लगे स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन काट दिया। जिससे नगर की प्रमुख मार्गो मे अंधेरा छा गया।
सिमगा नगर पंचायत क्षेत्र मे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी की लापरवाही के चलते जहां स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लग गया है। वही अब नगर की प्रमुख मार्ग एवं गलियो मे स्ट्रीट लाईट कनेक्शन कट जाने कारण अंधेरा छा गया है। त्यौहारो के सीजन मे नागरिको आने जाने मे परेशानी हो रही है।
वहीं बरसात के मौसम मे जहरीले जीव जंतु के काटने का भय सता रहा है। बताया जाता ळे कि नगर पंचायत का बिजली बिल लगभग 12 लाख रूपये विद्युत विभाग मे पटाया नही गया है। जिसके कारण विद्युत विभाग मे कड़ी कार्यवाही करते हुए स्ट्रीट लाईट कनेक्शन काट दिया है।
नगर मे विगत चार पांच दिनो से अंधेरा छाया हुआ है। नागरिको की शिकायत है। कि पदाधिकारी एवं अधिकारी की जानकारी होने के बावजूद अभी तक बकाया राशि पटाया नही गया है।
नाम न छापने की शर्त पर एक पार्षद ने बताया कि मूलभूत सुविधा की राशि का उपयोग चाहते ठेकेदारो को भुगतान किया जाता है। नगर की समस्याओ पर ध्यान नही दिया जा रहा है। इस संबंध मे विधायक प्रतिनिधि धीरज जैन ने कहा कि अधिकतर नागरिक अपना टैक्स समय पर जमा कर देती है। उन्हे बेवजह परेशान करना गलत है।
विद्युत विभाग स्ट्रीट लाईट कनेक्शन काटने की जगह नगर पंचायत कार्यालय का विद्युत कनेक्शन काटे। वहीं नगर पंचायत सिमगा सी.एम.ओ. जगदीश पाण्डे ने कहा कि मुझे आऐ अभी कुछ ही समय हुआ है। इस संबंध मे मैने अपने उच्चा अधिकारियो से बात की है। जल्द ही बकाया राशि जमा कर दिया जायेगा।


