हड़ताल करने वाले कर्मियों का कटेगा वेतन
काम करने के बजाय हड़ताल पर रहने वाले अस्थाई सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने की तैयारी प्राधिकरण की तरफ से की जा रही है। इस संबंध में प्राधिकरण की तरफ से पूर्व में कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गई थी
नोएडा। काम करने के बजाय हड़ताल पर रहने वाले अस्थाई सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने की तैयारी प्राधिकरण की तरफ से की जा रही है। इस संबंध में प्राधिकरण की तरफ से पूर्व में कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गई थी। इसके बाद भी बुधवार को अस्थाई सफाई कर्मियों ने हड़ताल करके नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय के बाहर दिन भर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें स्थाई किया जाए। समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए। दो माह पहले प्राधिकरण के डीसीईओ ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उन्हें स्थाई करने की मांग के बारे में शासन को अवगत कराया जाएगा।
इस बात को दो माह गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने के संबंध में कुछ नहीं किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि वे 20 मई को जुलूस भी निकालेंगे। प्राधिकरण द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी हड़ताल करने के कारण अब इन कर्मचारियों का वेतन काटा जा सकता है।
बुधवार को हड़ताल के दौरान सभी वर्क सर्किल के परियोजना अभियंता व सहायक परियोजना अभियंताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति की जांच की। इस दौरान इस बात की भी जांच की कि कहां-कहां सफाई कर्मी अनुपस्थित रहे हैं और इस कारण कहां सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है।
हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि कर्मचारियों के वेतन में कितनी कटौती की जाएगी, लेकिन कटौती करने की तैयारी कर ली गई है।


