ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, 5.40 लाख की लूट
बिहार के बांका जिले में रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मार्ग पर राजावर मोड़ के निकट अपराधियों ने आज ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच लाख 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए

बांका। बिहार के बांका जिले में रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मार्ग पर राजावर मोड़ के निकट अपराधियों ने आज ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच लाख 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चितरंजन प्रसाद सिंह (35) इलाहाबाद बैंक की रजौन शाखा से 5.40 लाख रुपये की निकासी कर एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से इसी थाना क्षेत्र के सिंगनान स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी पूर्व से घात लगाये एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने राजावर मोड़ के निकट हथियार के बल पर रुपये से भरा थैला छीनने की कोशिश की।
विरोध करने पर चितरंजन को एक गोली मार दी। इसके बाद भी वह नहीं माने तो अपराधियों ने उन्हें दो और गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।


