श्रीनगर के निचले इलाकों में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के निचले इलाकों में आज लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी हैं
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के निचले इलाकों में आज लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी हैं और अलगावादियों की हड़ताल के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती को देखते हुए लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।
आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि ऐतिहासिक लाल चौक की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों को कंटीले तारों से बंद कर दिया गया है अाैर इस क्षेत्र में लाेगों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।
इस क्षेत्र में मीडिया और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं है। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने आत्म निर्णय की मांग को लेकर आज आम हड़ताल का आह्ववान किया है।
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह से निचले इलाकों और शहर ए खास के कई पुलिस क्षेत्रों नाैहट्टा, एम आर गुंज,सफा कादल,खानयार में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
इस बीच लोगों का अारोप हैं कि उन्हें घरों से नहीे निकलने दिया जा रहा है और राज्य पुलिस तथा सेना के जवान हथियारों के साथ पूरे क्षेत्र में तैनात हैं। ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सभी गेट बंद हैं अौर इस क्षेत्र में काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।
यह क्षेत्र हुर्रियत के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के प्रभाव वाला है। मीरवाइज पिछले दो माह से घर में नजरबंद हैं। खानयार से क्युमारवारी तक की पूरी सड़क को कंटीले तारों से बंद कर दिया है और यहां किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अास पास से यहां दूधवालों और सब्जी वालों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह के हालात शहर के निचले क्षेत्रों और शहरे खास में भी हैं जहां तड़के से ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।


