कश्मीर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, रेल स्थगित
अलकायदा से जुड़े आतंकी कमांडर जाकिर मूसा को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद कश्मीर के कुछ हिस्सों में लागू कर्फ्यू दूसरे दिन आज भी जारी रहा

जम्मू। अलकायदा से जुड़े आतंकी कमांडर जाकिर मूसा को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद कश्मीर के कुछ हिस्सों में लागू कर्फ्यू दूसरे दिन आज भी जारी रहा। मूसा बृहस्पतिवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, कुलगाम और पुलवामा के कुछ हिस्सों में अभी भी कर्फ्यू जारी है।
उन्होंने बताया कि स्कूल और कालेज बंद हैं। घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवा निलंबित है। बारामुल्ला-बनिहाल लाइन पर रेल सेवा भी बाधित है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में फिलहाल कर्फ्यू जारी रहेगा।
अधिकारियों ने श्रीनगर में बताया कि नौहाटा, रैनावाड़ी, खान्यार, सफाकदल और एमआर गंज थाना क्षेत्रों में ‘‘कड़े प्रतिबंध’’ जारी हैं जबकि मैसूमा और क्रालखुद इलाकों में ‘‘आंशिक प्रतिबंध’’ जारी हैं।
सुरक्षा कारणों से लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात कश्मीर घाटी में शनिवार को भी सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित करने का परामर्श मिला था।


