कमिंस 15.5 करोड़ पाकर बने आईपीएल के नये मिलियन डॉलर बेबी
कमिंस अधिकतम 2 करोड़ रूपये के बेस प्राइस की सूची में थे।

कोलकाता। आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को इंडियन प्रीमियर लीग-2020 की कोलकाता में गुरूवार को चल रही नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रूपये की भारी भरकम कीमत खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया जबकि उन्हीं की टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रूपये की रकम खर्च कर किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।
कमिंस अधिकतम 2 करोड़ रूपये के बेस प्राइस की सूची में थे। कमिंस ने इस कीमत के साथ आईपीएल के पिछले रिकार्ड को भी ताेड़ दिया है और वह हमवतन बेन स्टोक्स से आगे निकल गये हैं जो 14.5 करोड़ रूपये की कीमत के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा था।
कमिंस की ही टीम के स्टार ऑलराउंडर मैक्सवेल को भी माेटी रकम मिली है जिन्हें पंजाब ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था।


