गुरु रविदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन
संत शिरोमणि गुरू रविदास की 640वीं जयंती का समापन समारोह आज गुरू रविदास विश्राम धाम मन्दिर, करोल बाग में धूमधाम से मनाया गया

नई दिल्ली। संत शिरोमणि गुरू रविदास की 640वीं जयंती का समापन समारोह आज गुरू रविदास विश्राम धाम मन्दिर, करोल बाग में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमेटी द्वारा प्रकाशित गुरू रविदास स्मारिका 2017 का भी विमोचन किया गया।
करोलबाग के देव नगर इलाके में स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में गुरु रविदास की 640 वीं जयंती का समापन समारोह के अवसर पर संत श्री रविदास जन्म उत्सव कमेटी की ओर से इस मौके पर कईसांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। साथ ही झांकियों में अपनी भूमिका निभाने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किए गए। समापन समारोह कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे और भंडारे में प्रसाद चखा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विशेष रवि, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम, आईपीएस श्रीमति सुषीला खोरवाल, निगम पार्षद श्रीमती प्रेरणा सिंह, रमेश जाटव आदि मौजूद थे।


