सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश अवस्थी के नेतृत्व मे प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से उनके निवास मे मुलाकात कर छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम बनाने के विषय में चर्चा

गरियाबंद । सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश अवस्थी के नेतृत्व मे प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से उनके निवास मे मुलाकात कर छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम बनाने के विषय में चर्चा की। इस दौरान पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जरिए छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति को देश-विदेशों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे यहां के कलाकारों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है।
फिल्म उद्योग के स्थापित होने से इसका लाभ छत्तीसगढ के कला संस्कृति के प्रचार प्रसार मे मिलेगा साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकारो को भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। चर्चा मे प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने छत्तीसगढी फिल्मो के गानो को सभी रेडियो चैनल एवं मल्टीप्लेक्स मे भी अनिवार्य रूप से चलाये जाने की मांग रखी ताकि सभी वर्ग के दर्शकों को छत्तीसगढ़ी फिल्मों का मनोरंजन प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ की मांग को जायज और सकरात्मक बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है उसे निभाती भी है। छत्तीसगढ़ी फिल्म के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है एवं शीघ्र गठन हो जाएगा। जिस पर प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
मुलाकात के दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी, सह संयोजक आशीष शर्मा, श्याम टॉकीज के लाभांश तिवारी, फिल्म वितरक तरुण सोनी, छालीवुड स्टारडम के संपादक अरुण बंछोर एवं स्मार्ट सिनेमा के संपादक पीएलएन लकी के अलावा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


