पूर्वी चंपारण में सीएसपी संचालक की हत्या, थाना का घेराव
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक की हत्या से आक्रोशित लोगो ने रविवार को थाना का घेराव कर हंगामा किया।

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक की हत्या से आक्रोशित लोगो ने रविवार को थाना का घेराव कर हंगामा किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शनिवार की रात अपराधियों ने गवन्द्रा पंचायत के बुलाचक गांव में सीएसपी संचालक अमरेन्द्र ठाकुर (23) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अमरेन्द्र ठाकुर कोयलाबेलवा पंचायत के बखरी गांव का निवासी था। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह चकिया थाना का घेराव कर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस सिलसिले में मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


