विश्व रैंकिंग में सीएसआईआर नौवें स्थान पर
स्कीमागो संस्थान की 2017 की विश्व रैंकिंग में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) नौवें पायदान पर रखा गया है

नई दिल्ली। स्कीमागो संस्थान की 2017 की विश्व रैंकिंग में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) नौवें पायदान पर रखा गया है। समग्र वैश्विक रैंकिंग में सीएसआईआर विश्वव्यापी 5250 संस्थानों में 75 वें स्थान पर है। यह एकमात्र भारतीय संगठन है जिसे शीर्ष 100 वैश्विक संस्थानों में जगह मिली है।
इस तरह विश्व के विख्यात संगठनों की लिस्ट में जैसे चीन के चाइनीज अकडेमी ऑफ साइंस, नेशनल सेंटर डी ला रीशेचे साइंटिफिक, फ्रांस, हेल्महोल्त्ज जमेइन्स्काफ्ट जर्मनी, कॉन्सेगो सुपीरियर डी इन्वेस्टिगैसिन्स सीनेसिमास स्पेन, रशियन अकडेमी ऑफ साइंस रूस, जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी, जापान, कंसिग्लीओ नेशियोनेल डेले रिक्के, इटली और लाइबनिज जमेइन्स्का़फ्ट, जर्मनी की तरह ही सीएसआईआर भी शुमार हो गया है।
यह रैंकिंग एक समग्र सूचक पर आधारित है जो अनुसंधान प्रदर्शन, नई खोज एवं उत्पादन और सामाजिक प्रभाव के आधार पर उनके वेब विजिबिलिटी के आधार पर तीन अलग-अलग सेट संकेतकों को जोड़ता है, जिससे संस्थानों के वैज्ञानिक, आर्थिक और सामाजिक विशेषताओं को प्रदर्शित किया जा सके।


