मुठभेड़ के बाद धरे गए कारोबारी का अपहरण करने वाले बदमाश
दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे पर बीती रात एक कारोबारी को किया अगवा करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया

नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे पर बीती रात एक कारोबारी को किया अगवा करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया।
अगवा किए कारोबारी हरियाणा से दिल्ली अपने घर आ रहे थे इसी दौरान उन्हें बदमाशों ने कार में टक्कर के बहाने रोक कर अगवा कर लिया, लेकिन फोन पर बातचीत करना उन्हें नया जीवन दे गया और महज पचास मिनट में पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा जबकि दो भागने में सफल हो गए।
कारोबारी का नाम यशीष अरोड़ा है और 23 वर्षीय यशीष की सोनीपत हरियाणा के कुंडली में फैक्ट्री है वह दिल्ली अपने घर वापिस लौट रहे थे तभीकार में ब्लू टूथ से बात करते समय दिल्ली बोर्डर से एक कार में सवार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। यशीष अरोड़ा की कार से हल्की अपनी कार टच की यशीष अरोड़ा ने एक्सीडेंट समझा और तभी तीन बदमाश इनकी कार में घुस गये और रिवाल्वर की नोक पर अगवा कर लिया। जिस व्यक्ति से वे फोन पर बात कर रहे थे उसे किसी अनहोनी की आशंका हो गई और उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद खोज करते हुए पुलिस ने यशीष अरोड़ा की गाड़ी की जीपीएस ट्रैकिंग शुरू कर दी। बदमाश उसे बख्तावरपुर गांव की तरफलेकर गये थे और गाड़ी को सुनसान जगह लगाकर यशीष अरोड़ा का फोन छीनकर फिरौती के लिए मशविरा कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को कार दिखी जो पंचर होने की वजह से बख्तावारपुर में दिखी और परिजनों ने यशीष अरोड़ा की गाड़ी को पहचान लिया।
पुलिस ने पहले बदमाशों को समर्पण के लिए कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी तीन राउंड फायरिंग की जिसमेx एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी और दो बदमाशो को पकड़ लिया और यशीष अरोड़ा को सकुशल छुड़वा लिया।
पकड़ में आया विवेक उर्फ आर्यन से पुलिस ने लोडेड रिवाल्वर भी बरामाद किया है वह नोएडा का निवासी बताया जाता है। इसके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।


