कोरियर कंपनी के ऑफिस पर बदमाशों का हमला, 37 लाख लूटे
दिलशाद गार्डन स्थित फ्लिपकार्ट कोरियर कम्पनी के ऑफिस में हथियार बंद नकाबपोश बदमाश कम्पनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 37 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए

नई दिल्ली। दिलशाद गार्डन स्थित फ्लिपकार्ट कोरियर कम्पनी के ऑफिस में हथियार बंद नकाबपोश बदमाश कम्पनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 37 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। कम्पनी के गार्ड ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। वारदात के समय कम्पनी में 6 कर्मी मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम चिंतामणी दिलशाद गार्डन स्थित फ्लिपकार्ट कोरियर कम्पनी में गार्ड नवीन(30)निवासी गांधी नगर के अलावा कर्मचारी नितिन, दिनकर रामू और नरेंद्र चौहन व विजया वर्मा और पिंटू मौजदू थे।
कर्मचारी नितिन ने बताया कि कम्पनी के मालिक सूरजीत चौधरी हैं, जो नोयडा में रहते हैं। सुबह लगभग 10 बजे ऑफिस खुलता है और पूर दिन की पेमेंट अगले दिन कैश वैन द्वारा भेज दी जाती है। रविवार की शाम लगभग 8.45 बजे आधा दर्ज हथियार बंद नकाबपोश बदमाश कम्पनी में घुस गए।
बदमाशों ने सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पूरे दिन का कैश साइड लॉकर में रखा था। मैन लॉकर में कैश को रखने की तैयारी की जा रही थी। तभी दो हैल्मेट पहने बाकी ने नकाब पहने हुए बदमाशों ने सब्जी के बैग में लगभग 37 लाख रुपए रख लिए जब कम्पनी के गार्ड ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गार्ड के सिर में पिस्टल से वार कर दिया और कैश लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त नुपूर प्रसाद ने बताया कि अभी नकदी कितनी गई है, जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया है। कम्पनी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।


