संवेदनशील इलाकों में पेश आने वाली चुनौतियों को लेकर एक्शन प्लान बनाएगी सीआरपीएफ
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव राय भटनागर ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का पद संभाल लिया

-सीआरपीएफ के नए डीजी राजीव राय भटनागर ने संभाला कार्यभार
-करीब दो महीने से खाली था महानिदेशक का पद
नई दिल्ली।भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव राय भटनागर ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का पद संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद डीजी ने अधिकारियों के साथ संवाद किया और उन्हें निर्देश दिए कि वह संवेदनशील इलाकों और जम्मू-कश्मीर में पेश आने वाली चुनौतियों व दिक्कतों को लेकर अगले तीन महीनों के लिए एक्शन प्लान बनाएं।
इस पूर्व कार्मिकों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया। उत्तर प्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी भटनागर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में अतिरिक्त महानिदेशक पद पर तैनात थे।
बीती 28 फ़रवरी को आईपीएस के. दुर्गादास के सेवानिवृत होने के बाद से सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद खाली पड़ा था। दास के जाने के बाद, डीजी का कार्यभार अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया संभाल रहे थे।
सीआरपीएफ के मौजूदा डीजी अहमदाबाद आईआईएम से ग्रेजुएट होने के अलावा मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा एंव रणनीतिक अध्ययन में एमफिल और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।
भटनागर को नेशनल पुलिस मिशन के पहले निदेशक बनने का गौरव प्राप्त है। इसके साथ ही साल 1995 से 1999 तक मॉरीशस सरकार में पुलिस सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उधर, एक अन्य महत्वपूर्ण नियुक्ति के तहत पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी आरके पचनंदा को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) का महानिदेशक बनाया गया है। वह कृष्णा चौधरी का स्थान लेंगे जो इसी साल जून माह में सेवानिवृत हो रहे हैं। फ़िलहाल पचनंदा, राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) के डीजी के पद पर कार्यरत हैं।


