माओवादियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान शहीद
बिहार के उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में आज पुलिस एवं सीआरपीएफ तथा प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में बल के एक जवान शहीद हो गये

औरंगाबाद। बिहार के उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में आज पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में बल के एक जवान शहीद हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उक्त संगठन के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान लगुराही गांव के निकट उग्रवादियों के साथ सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान आशीष पात्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जवान काे बेहतर इलाज के लिए तत्काल झारखंड की राजधानी रांची ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भाकपा माओवादी के तीन नक्सली घायल हो गये। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर उग्रवादी अपने घायल साथियों को लेकर निकट के पहाड़ी क्षेत्र की ओर फरार हो गये। घनघोर पहाड़ी इलाका होने के बावजूद बल के जवान ड्रैगन लाइट के सहयोग से माओवादियों को दबोचने में लगे हैं।


