सीआरपीएफ की बस ने जीप को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर थाना क्षेत्र के धनोरा में शुक्रवार को सीआरपीएफ की बस और जीप में जोरदार टक्कर हो जाने से 9 लोग घायल हो गए

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर थाना क्षेत्र के धनोरा में शुक्रवार को सीआरपीएफ की बस और जीप में जोरदार टक्कर हो जाने से 9 लोग घायल हो गए।
इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य सात घायलों का उपचार बीजापुर के जिला अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने बताया कि ये बस 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ की थी, जो प्रशिक्षण कर चुके 20 जवानों को लेकर वापस आ रही थी।
बीजापुर थाने के टीआई उपाध्याय ने बताया कि बस प्रशिक्षण कर के लौट रहे जवानों को लेकर वापस आ रही थी। उसी समय धनोरा के पास सवारियों से भरी जीप को उसने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। केंद्र सरकार का कर्मचारी होने के नाते चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया।
यह सड़क हादसा बीजापुर से लगभग 5 किलोमीटर दूर जेईडी कालोनी के पास हुआ। बस में लगभग 20 जवान थे, जो सुरक्षित हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर बीजापुर से सीआरपीएफ 230 बटालियन के लगभग 20 जवानों को बस बचेली लेकर जा रही थी। वहीं जीप नेमेड़ से आ रही थी। बस तो सही सलामत है, पर जीप के परखच्चे उड़े हुए हैं। बड़ी मशक्कत के बाद जीप के चालक को निकाला गया। बस के चालक को हल्की चोट लगी है।


