भीड़ ने ट्रेनों पर किया पथराव, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
पुलिस बल में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाने से उग्र उम्मीदवारों ने आज राजधानी पटना के सचिवालय हाल्ट से गुजर रही रेलगाड़ियों पर जमकर पथराव किया
पटना। पुलिस बल में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाने से उग्र उम्मीदवारों ने आज राजधानी पटना के सचिवालय हाल्ट से गुजर रही रेलगाड़ियों पर जमकर पथराव किया जिसमें कई डिब्बों के खिड़कियों के शीशे टूट गये।
पुलिस अधीक्षक (रेल) जितेन्द्र मिश्रा ने यहां बताया कि आक्रोशित उम्मीदवारों ने सचिवालय हाल्ट के गुजर रही कम से कम तीन रेलगाड़ियों को अपना निशाना बनाया है जिसमें कई डिब्बों के खिड़कियों के शीशे टूट गये। पथराव में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एहतिहात के तौर पर इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर तत्काल रोक दिया गया। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया है जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया है। मिश्रा ने बताया कि पुलिस बल में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में करीब 11.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन 68,000 आवेदनों को खारिज कर दिया गया क्योंकि वे निर्धारित प्रारूप में नहीं थे।
आवेदनों को अस्वीकार करने से नाराज उम्मीदवारों ने ट्रेनों पर पथराव किया है। उन्होंने कहा कि मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद हैं। इस सिलसिले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


