आकर्षक आतिशबाजी व रावण के पुतले को देखने उमड़ी भीड़
जिला मुख्यालय बालोद सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को दशहरा मनाया गया

बालोद। जिला मुख्यालय बालोद सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को दशहरा मनाया गया। जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरदार वल्लभ पटेल मैदान में राजदशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरा मनाया गया। परंपरागत दायित्व के निर्वाह करते हुए अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष से जोर शोर से तैयारी की गई थी। आकर्षक आतिशबाजी व 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले को देखने के लिए जिला मुख्यालय सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े। अत्यधिक भीड़ के चलते आसपास की दुकानें की छतों पर लोग चढ़कर रावण वध का नजारा देखते रहे। वही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से रावण प्रतिमा से 30 फीट की दूरी पर बेरिकेट लगाए गए थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा (विधायक संजारी बालोद), यशवंत जैन (सदस्य राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग), कृष्णा दुबे (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी), राकेश यादव (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका पंचायत बालोद), विनोद शर्मा (अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बालोद), पुरुषोत्तम पटेल (अध्यक्ष स.वि.स.मर्या. बालोद), एडी दास (राष्ट्रपति पुरस्कृत से.नि.शिक्षक बालोद), भैय्याराम सिन्हा (पूर्व विधायक संजारी बालोद), डोमेंद्र सिंह भेड़िया (पूर्व विधायक), रामजी भाई पटेल पूर्व अध्यक्ष न.पा.पं. बालोद), लीला लाले शर्मा (पूर्व अध्यक्ष न.पा.प. बालोद), कमलेश सोनी (अध्यक्ष शहर भाजपा मंडल बालोद) सत्यप्रकाश अग्रवाल (समाजसेवी), ठाकुर नाथ योगी (ग्राम पटेल) है।
उक्त कार्यक्रम में रावण वध के पूर्व राम रावण की शोभायात्रा मोखला मांझी मंदिर तक निकाली गई व स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राम रावण की झांकी प्रस्तुत की गई। अखाड़ा दलों द्वारा रंगारंग मलखम की प्रस्तुति के साथ पिरामिड बनाकर प्रदर्शन किया गया तथा इसके साथ ही रंगारंग आतिशबाजी भी की गयी। रंगारंग आतिशबाजी व मलखम की आकर्षक प्रस्तुति को देखकर सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। व्यायाम प्रदर्शन व आतिशबाजी के बाद रावण का पुतला दहन किया गया तथा इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
छावनी में तब्दील हुआ शहर
दशहरे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक चौक चौराहों पर हथियारबंद पुलिस जवान तैनात रहे7 सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगाई थी। थाना प्रभारी स्वयं सरदार पटेल मैदान उपस्थित होकर शांति व्यवस्था में डटे रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर पोर्ते नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते रहे। यातायात विभाग का अमला यातायात व्यवस्था में डटा रहा।
बालोद कलेक्टर रानू साहू ने जिलेवासियों को दशहरे की शुभकामनाए देते हुए कहा कि विजयादशमी पर्व सत्य के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। श्रीराम ने रावणरूपी बुराई को मिटाते हुए इस बात का संदेश दिया है कि जीत हमेशा सत्य की होती है। आज हम सबको मिलकर यह सकंल्प लेना चाहिए कि अपने अंदर की बुराईयों को समाप्त कर जनकल्याणकारी योजनाओं में साझेदारी निभाये ताकि समाज का कल्याण हो सकें। तो वहीं जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि समाज को दूषित करने वाले तथा अपराध से जुड़े लोग भी आज के रावण है। ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए कानून की मदद करनी चाहिए ताकि समाज को दुषित करने वाले रावण का अंत किया जा सकें।दशहरा पर्व मनाने को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान के आसपास का क्षेत्र मेले की तरह सजा रहा।
--------------


