Top
Begin typing your search above and press return to search.

टाटामारी पर्यटन स्थल में उमड़ी भीड़

जन्माष्टमी के अवसर पर केशकाल टाटामारी के पर्यटन स्थल को देखने क्षेत्र के हजारों लोगों का भीड़

टाटामारी पर्यटन स्थल में उमड़ी भीड़
X

केशकाल। जन्माष्टमी के अवसर पर केशकाल टाटामारी के पर्यटन स्थल को देखने क्षेत्र के हजारों लोगों का भीड़। टाटामारी जाने का एकमात्र रास्ता व सिंगल रास्ता होने के कारण आवागमन हो रहा अवरुद्ध ।

जिससे पुलिस को भी भारी मशक्कत करने के बाद गाड़ियों का आवागमन बहाल किया गया और पर्यटन स्थल से 1 किलोमीटर पहले ही सभी चार पहिया वाहनों को रोका गया और सभी लोग पैदल ही पर्यटन स्थल को देखने व प्रसिद्ध लक्ष्मी माता की मंदिर को देखने पहुंचे । प्रति वर्ष की भांति कृष्ण जन्माष्टमी इमेज आसपास पूरे क्षेत्र के लोग केशकाल के पंचवटी और बड़ा मोड वाली केशकाल घाट के बीच में मां तेलिन सती की मंदिर है जहां दर्शन के लिए हजारों लोग इकट्ठा होते हैं लेकिन पंचवटी बंद होने के कारण केशकाल के नजदीक नेशनल हाईवे से 3 किलोमीटर दूर में टाटा मारी पर्यटन स्थल है और वहां मां लक्ष्मी जी की मंदिर है जहां हजारों लोगों की भीड़ प्रतिवर्ष हो रही है इस वर्ष भी 15000 लोगों की भीड़ पहुंची थी लेकिन लोगों को सिंगल रास्ता होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और बाइक और पैदल चलने वाले बहुत ज्यादा मुश्किल का सामना कर उस पर्यटन स्थल पर पहुंचे ।

इस वर्ष 15 अगस्त जन्माष्टमी और केसकाल का सप्ताहिक बाजार होने के कारण भी पूरे नगर में मेला जैसा माहौल हो गया और पर्यटन स्थलों में भी काफी भीड़ नजर आए । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विश्रामपुरी नाका चौक पर उत्साही ;एकता मंच केद्ध युवको ने विश्रामपुरी चौक एवं आसपास के व्यापारियों के सहयोग से मटका फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को देखने दूर दराज व आसपास के गांव वालो ने भी भाग लिए।

एमटका फोड़ को देखने आये लोगो ने नटखट श्री कृष्ण का जयकरा पुकारते रहे ।कड़ी मशक्कत करने के बाद मटका फोड़ने में कामयाबी अर्जित करते हुए बजरंग दल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया इस आयोजन का भरपूर आनंद लोगों ने उठाया आयोजन को सफल बनाने युवकों को और विश्रामपुरी नाका चौक के आसपास के पूरे व्यवसाइयों ने अपना पूरा योगदान दिया । इसी बस स्टैंड में भी मटका फोड़ में बजरंग दल ने जीत हासिल की भक्ति भाव से सरोवर हो कर हजारों हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भक्तो से एक दिन के लिए केशकाल भी वृंदावन बन गया था ।। कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर पूरे अंचल में बड़े भक्ति भाव से कृष्ण झूला डाल कर रामायण पाठए भजन कीर्तन नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलो में लोग भक्ति भाव से पूजा पाट में लगे रहे । ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it