ऑटो एक्सपो का समापनः अंतिम दिन गाड़ियों का दीदार करने उमड़ी भीड़
अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने चमकती हुई गाड़ियों का किया दीदार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो द मोटर शो का बुधवार को समापन हुआ है। अंतिम दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूली बच्चों ने चमकती हुई गाड़ियों का दीदार किया है।
अंतिम गाड़ियों के मॉडल को देखने के लिए दोपहर तक लोग आते रहे,लेकिन संख्या मंगलवार के मुकाबले कम दिखाई दी है। एक्सपो में सबसे अधिक दर्शकों ने मारुति की जिन्नी को देखने के लिए काफी रूचि देखने को मिली है। अंतिम दिन दोपहर तक लोग परिवार और बच्चों के साथ आते हुए दिखाई दिए है।
ऑटो एक्सपो द मोटर शो के अंतिम दिन शहर के स्कूली बच्चों ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों का दीदार किया है। सुबह से ही विभिन्न स्कूली बच्चों को स्कूल टाइम में विजिट के लिए शिक्षक लेकर पहुंचे।
बच्चों ने चमकती हुई गाड़ी को देखकर काफी उत्साहित रहे, साथ ही स्पोर्ट्स बाइक को देखने को बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। बच्चों के साथ ही शिक्षकों ने उनकी गाड़ी के साथ फोटो भी ली है। अंतिम दिन एक्सपो में मंगलवार के मुकाबले कम दर्शक देखने को मिल है। शाम छह बजे ही एक्सपो के द्वारा बंद हो गए, साथ ही अब लोगों को आने वाले साल का इतजार करना होगा।
मशहूर कंपनी टाटा ने एक्सपो में अपनी ख़ास गाड़ी प्रदर्शित की है। इसमें पेट्रोल, डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक कार शामिल है। कंपनी ने एक्सपो में अविन्य ईवी को कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश किया है। कंपनी ने बताया कि अविनय ईवी में चालक के दिमाग को ध्यान में रखते हुए बनाया है।
इसकी आगे की दोनों सीट बुजुर्ग, दिव्यांग और मरीज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इसकी आगे वाली दोनों सीट 90 डिग्री तक घूम सकती है, जिससे चालक और ड्राइवर आसानी से बैठ सकते है और उतर सकते है।
इसके साथ ही गाड़ी में कोई भी स्क्रीन नहीं दी है,इसके हैंडल में भी सारी चीजों को शामिल किया है। इलेक्ट्रिक कार में सन रुफ भी दिया है,साथ ही फ्रेग्नेंस के लिए ख़ास सिस्टम लगाया है। यह कार 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। वहीं, इसे एक ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक कार के रूप लाया गया है। दावा है कि आर्किटेक्चर को अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी और उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणालियों से लैस है।


