ऑटो एक्सपो में स्क्रैप से बनी गाडियों को देखने के लिए उमड़ी भीड़
खराब गाड़ी के स्क्रैप से बनई कई ऑर्टवर्क की गाड़ियों को पेश किया गया

- देवेंद्र सिंह
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 स्क्रैप से बनाई गई कार को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। आटो एक्सपो में कई ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं, जो आज से पहले कभी नहीं देखा गया। दरअसल, ऑटो एक्सपो में खराब गाड़ी के स्क्रैप से बने कई ऑर्टवर्क की गई गाड़ियों, यूज में लाने वाली चीजों को देखा गया है।
एम्बेसडर- पांच दशकों से अधिक समय तक भारत की सड़कों पर राज करने वाली प्रतिष्ठित एम्बेसडर कार से प्रेरित यह कृति पूरी तरह से ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई गई है। इसे डिजाइन करते समय इसमें बियरिंग, क्लच प्लेट, स्टील वायर, चेन, ट्रांसमिशन गियर व इंजन पिस्टन जैसे कार स्क्रैप शामिल किए गए हैं। इसकी खास बात यह है कि इस कार मॉडल को 1500 से अधिक स्क्रैप ऑटो पार्ट्स से तैयार किया गाय है, जो सस्टेनेबिलिटी का संदेश देने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
ई-वेस्ट कार- कोविड महामारी के दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को चिप की कमी का सामना करना पड़ा था। इस सकंट की वजह से दुनिया के कई बड़े निर्माताओं द्वारा उत्पादन भी रोकना पड़ा। कार्टिस्ट का मानना है कि अगर हम ऑटो वेस्ट को इसी तरह नजरअंदाज करते रहे तो एक दिन इस दुनिया के ठहराव के लिए हम खुद ही जिम्मेदार होंगे। कार्टिस्ट की ओर से ये इंस्टॉलेशंस ई-वेस्ट सामग्री से ही बनाए जाते हैं, ताकि संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने का प्रभावी संदेश दिया जा सके।
कार वायरफ्रेम- यह आर्टवर्क चार सिलेंडर इंजन वाली खुली ब्रिटिश स्पोर्ट्स कारों से प्रेरित है। उस दौर में, अमेरिकी लोगों को हल्की स्पोर्ट्स कारों से काफी लगाव था। ऑटोमोबाइल का कला के साथ संयोजन किए जाने के तहत कार्टिस्ट ने इस ऑटोमोबाइल ब्रांड की भव्यता को रचनात्मक कलाकृति में परिवर्तित कर वायर्ड रचना बनाई है।
ईवी स्कूटरों की कलाकृति- कार्टिस्ट की ओर से चार ईवी स्कूटर अलग-अलग थीम पर डिजाइन किए गए हैं। एक स्कूटर बुनकरों द्वारा कपड़े में लपेटा गया है, जिसके जरिए भारत के बुनकरों का आभार व्यक्त किया गया है। दूसरा स्कूटर जयपुर की ज्वैलरी से डिजाइन किया गया है। तीसरा स्कूटर भारत के स्ट्रीट फूड का प्रतिनिधित्व करता है और चौथा स्कूटर भारत की सड़कों की समृद्ध विरासत व कला को दर्शाते हुए भारत की गलियों का प्रभावी चित्रण करता है।


