Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑटो एक्सपो में वीकेन्ड पर उमड़ा जन सैलाब, प्रवेश के लिए लगी लम्बी कतार

ऑटो एक्सपो में शनिवार को लोगों भीड़ उमड़ पड़ी, आम लोगों का प्रवेश 11 बजे शुरु हुआ जो सायं 7 बजे तक चलता रहा

ऑटो एक्सपो में वीकेन्ड पर उमड़ा जन सैलाब, प्रवेश के लिए लगी लम्बी कतार
X

ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो में शनिवार को लोगों भीड़ उमड़ पड़ी, आम लोगों का प्रवेश 11 बजे शुरु हुआ जो सायं 7 बजे तक चलता रहा। इस दौरान लोगों इतना उत्साह था कि लम्बी लाइन लगाकर जल्द से जल्द प्रवेश करने की कोशिश में लगे थे।

शनिवार का दिन होने की वजह से अधिकतर लोगों के कार्यालयों में अवकाश रहता है, जिसकी वजह से लोग अपने परिवार के साथ नई लांच हुई कार व अन्य वाहन को देखने के लिए पहुंचे थे।

इंडिया एक्सपोमार्ट के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे, प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच-पड़ताल के साथ प्रवेश दिया जा रहा था। इस ऑटो एक्सपो में भारत व दुनियां की कई बड़ी कंपनियां सहभागिता नहीं की हैं फिर भी लोगों का जबरजस्त उत्साह देखने को मिला।

नई लांच कार के पवेलियन में उमड़ा जन सैलाब

देश के मध्यम वर्गीय परिवार को मारूती कंपनी की कार अधिक पसंद आता है, लोगों की अपेक्षा रहती है कि मारूती कंपनी किफायती दाम पर बाजार में कार उतारती है। मारूती की नई लांच वाहनों के दीदार के लिए सबसे अधिक भीड़ मारूती के स्टाल पर देखने को मिला।

Auto Expo Stal logo ki Bheed.jpg

इस दौरान बहुत से ऐसे लोगों को भी देखा गया है, जो मात्र इस गाड़ी का एक झलक पाने के लिए दूर-दराज से पहुंचे। जिस समय मारुति जिम्नी को कंपनी लॉन्च कर रही थी, उस समय पूरे ऑटो एक्सपो में सबसे अधिक भीड़ वहीं देखने को मिली। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों मारुति की इस ऑफ-रोड कार को लेकर लोगों के बीच में क्रेज है।

देर शाम तक लोगों को पहुंचने का सिलसिला रहा जारी

सुबह के समय मेट्रो, बसों और अपने वाहनों से लोग आने शुरू हुए तो शाम पांच बजे तक भी लोग आते रहे। शनिवार को ऑटो एक्सपो हाउसफुल रहा। एक्सपो के एक, दो, तीन और पांच नंबर गेट पर सुबह नौ बजे से ही लोगों की लाइन लगने लगी।

Auto Expo ke Bahar logo ki Bheed.jpg

बॉटेनिकल गार्डन से परी चौक बसों से बड़ी संख्या में यात्री आए। वहीं, मेट्रो से भी बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे। इस दौरान परी चौक, नॉलेज पार्क चौक, नॉलेज पार्क सेंटर पार्क चौक के आस-पास देर शाम तक जाम का आलम रहा।

थक जाने के बाद लोग फरमाते रहे आराम

ऑटो एक्सपो पहुंचने वालों के लिए आयोजक की तरफ से पूरी व्यवस्था की गयी है, खाने-पीने वाले शौकीनों के लिए जानी मानी कंपनियों के स्टाल लगाए गए थे ताकि उन्हें उनके पसंद की खाद्य सामग्री मिल सके।

Darshak Auto Expo ke Bahar.jpg

इंडिया एक्सपोमार्ट में पहुचने वालों के आराम के लिए कुर्शियां लगायी गयी है ताकि थक जाने के बाद बैठकर आराम करें और अपने मनपसंद के जायके का भी लुफ्त उठा सकें।

पार्किंग स्थल वाहनों से रहा फुल

नई लांच वाहनों का दीदार करने के लिए दिल्ली एनसीआर व दूरदराज से लोग अपने परिवार के साथ कार से पहुंच रहे थे, जिनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नासा के पास ग्राउंग में की गयी थी।

Car parking.jpg

लोगों की इतनी भीड़ पहुंची की पार्किंग स्थल भर गया तो लोग आसपास के सर्विस रोड़ पर वाहनों को खड़ा कर दिए थे। बहुत से लोग कैब से पहुंचे थे तो कैब चालकों का जमावड़ा रहा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it