ऑटो एक्सपो में वीकेन्ड पर उमड़ा जन सैलाब, प्रवेश के लिए लगी लम्बी कतार
ऑटो एक्सपो में शनिवार को लोगों भीड़ उमड़ पड़ी, आम लोगों का प्रवेश 11 बजे शुरु हुआ जो सायं 7 बजे तक चलता रहा

ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो में शनिवार को लोगों भीड़ उमड़ पड़ी, आम लोगों का प्रवेश 11 बजे शुरु हुआ जो सायं 7 बजे तक चलता रहा। इस दौरान लोगों इतना उत्साह था कि लम्बी लाइन लगाकर जल्द से जल्द प्रवेश करने की कोशिश में लगे थे।
शनिवार का दिन होने की वजह से अधिकतर लोगों के कार्यालयों में अवकाश रहता है, जिसकी वजह से लोग अपने परिवार के साथ नई लांच हुई कार व अन्य वाहन को देखने के लिए पहुंचे थे।
इंडिया एक्सपोमार्ट के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे, प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच-पड़ताल के साथ प्रवेश दिया जा रहा था। इस ऑटो एक्सपो में भारत व दुनियां की कई बड़ी कंपनियां सहभागिता नहीं की हैं फिर भी लोगों का जबरजस्त उत्साह देखने को मिला।
नई लांच कार के पवेलियन में उमड़ा जन सैलाब
देश के मध्यम वर्गीय परिवार को मारूती कंपनी की कार अधिक पसंद आता है, लोगों की अपेक्षा रहती है कि मारूती कंपनी किफायती दाम पर बाजार में कार उतारती है। मारूती की नई लांच वाहनों के दीदार के लिए सबसे अधिक भीड़ मारूती के स्टाल पर देखने को मिला।

इस दौरान बहुत से ऐसे लोगों को भी देखा गया है, जो मात्र इस गाड़ी का एक झलक पाने के लिए दूर-दराज से पहुंचे। जिस समय मारुति जिम्नी को कंपनी लॉन्च कर रही थी, उस समय पूरे ऑटो एक्सपो में सबसे अधिक भीड़ वहीं देखने को मिली। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों मारुति की इस ऑफ-रोड कार को लेकर लोगों के बीच में क्रेज है।
देर शाम तक लोगों को पहुंचने का सिलसिला रहा जारी
सुबह के समय मेट्रो, बसों और अपने वाहनों से लोग आने शुरू हुए तो शाम पांच बजे तक भी लोग आते रहे। शनिवार को ऑटो एक्सपो हाउसफुल रहा। एक्सपो के एक, दो, तीन और पांच नंबर गेट पर सुबह नौ बजे से ही लोगों की लाइन लगने लगी।

बॉटेनिकल गार्डन से परी चौक बसों से बड़ी संख्या में यात्री आए। वहीं, मेट्रो से भी बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे। इस दौरान परी चौक, नॉलेज पार्क चौक, नॉलेज पार्क सेंटर पार्क चौक के आस-पास देर शाम तक जाम का आलम रहा।
थक जाने के बाद लोग फरमाते रहे आराम
ऑटो एक्सपो पहुंचने वालों के लिए आयोजक की तरफ से पूरी व्यवस्था की गयी है, खाने-पीने वाले शौकीनों के लिए जानी मानी कंपनियों के स्टाल लगाए गए थे ताकि उन्हें उनके पसंद की खाद्य सामग्री मिल सके।

इंडिया एक्सपोमार्ट में पहुचने वालों के आराम के लिए कुर्शियां लगायी गयी है ताकि थक जाने के बाद बैठकर आराम करें और अपने मनपसंद के जायके का भी लुफ्त उठा सकें।
पार्किंग स्थल वाहनों से रहा फुल
नई लांच वाहनों का दीदार करने के लिए दिल्ली एनसीआर व दूरदराज से लोग अपने परिवार के साथ कार से पहुंच रहे थे, जिनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नासा के पास ग्राउंग में की गयी थी।

लोगों की इतनी भीड़ पहुंची की पार्किंग स्थल भर गया तो लोग आसपास के सर्विस रोड़ पर वाहनों को खड़ा कर दिए थे। बहुत से लोग कैब से पहुंचे थे तो कैब चालकों का जमावड़ा रहा।


