Begin typing your search above and press return to search.
100 करोड़ रुपये का आंकड़ा हुआ पार :जॉली एलएलबी 2
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

मुंबई । अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सुभाष कपूर निर्देशित फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हुई और यह साल 2013 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है।फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में कहा, "हम 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया से बेहद रोमांचित हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म 'एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'ए दिल है मुश्किल' के बाद इस फिल्म के साथ ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर हैट्ट्रिक लगाई है।"फिल्म में अक्षय एक वकील की भूमिका में हैं, जिनका नाम जगदीश्वर मिo्रा उर्फ जॉली है। वह कानपुर का रहने वाला है और लखनऊ में प्रैक्टिस करता है।
Next Story


