Top
Begin typing your search above and press return to search.

सड़कों के लिए मिली करोड़ों की सौगात

 भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए राज्य लोक निर्माण विभाग से करोड़ों की स्वीकृति मिली है

सड़कों के लिए मिली करोड़ों की सौगात
X

भाटापारा। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए राज्य लोक निर्माण विभाग से करोड़ों की स्वीकृति मिली है । इसमें रोहरा से दौरेंगा मार्ग के लिए 53.45 लाख,बछेरा से सिमगा मार्ग के लिए 79.87 लाख रुपए,हरिनभटठा से कामता मार्ग के लिये 72.97 लाख रुपए,परश्वनी से मदकूद्वीप मार्ग के लिए 35.32 लाख,टेउराम कालोनी भाटापारा 32.08 लाख रुपये

वही लोक निर्माण विभाग वार्षिक संधारण मद 2018-19 के तहत करहिबाजार से ओटेबन्द मार्ग के लिए 19.97 लाख रुपये,, खैरा से खपरी राजपुर मार्ग के लिए 31.99 लाख रुपए,लेवई से सिंगारपुर मार्ग 13.98 लाख,,बुचिपार से ढाबाडीह मार्ग 10.15 लाख,लिमतरा से तरपोंगा मार्ग 20.37 लाख,केशदा पहुच मार्ग 18.40 लाख,सिमगा से कचलोन बगदई मार्ग 36.18 लाख,,दतरेंगी से कुम्हरखान मार्ग 36.77 लाख,कोलिहा से दरचुरा मार्ग 52.76 लाख,,चंदेरी से नवगांव,कामता,ओरेठी मार्ग(1/2से 3/10) तक 61.60 लाख,,चंदेरी से नवगांव,कामता,ओरेठी मार्ग (4/2 से5/10) तक 41.07 लाख,रोहरा से रिंगनी केशदा बिलाड़ि मार्ग 79.66 लाख,,भाटापारा जरौद सुहेला मार्ग 71.55 लाख की प्रशानिक स्वीकृति प्राप्त की गई है...

इस विषय पर चर्चा पर क्षेत्रिय विधायक शिवरतन शर्मा ने बताते हुए कहा कि:- भाटापारा विधानसभा की पुरानी अव्यवस्थित परिपाटी को बदलने का मुझे महत्वपूर्ण अवसर क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक के रूप में दिया है,, यह अवसर मुझे ज़िम्मेदारी के रूप में सम्बंधित क्षेत्र के संपूर्ण विकास की प्रतिबद्धता का अहसास कराती है,, जिसके लिए मै आम जन के सहयोग के साथ पूर्णत: कटिबद्धता के साथ निरंतर प्रयासरत हूँ.. उक्त स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री मा.डॉ रमन सिंह जी, लोकनिर्माण मंत्री मा.राजेश मुणत जी, विधायक शिवरतन शर्मा जी के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए राकेश तिवारी जिलामहामंत्री,आंनद अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष,मोहन बांधे न.पा.अध्यक्ष भाटापारा, सुनील यदु उपाध्यक्ष न.पा.,महाबल बघेल मंड़ल अध्यक्ष भाटापारा,केजुराम बघेल मंडल अध्यक्ष सिमगा,डब्लू ठाकुर मंडल अध्यक्ष ग्रामीण,सियाराम चक्रधारी मंडल अध्यक्ष निपानिया,आनंद यादव,भारती वर्मा,परश देवांगन,रामकृष्ण साहू,धीरज जैन,धनी राम साहू,सुनील शर्मा,योगेश अंनत,कुंजराम कोशले,पवन वर्मा,नरेंद्र वैष्णव,सतीश सोनी,छोटू यादव,चंद्रमणि तिवारी,देवक साहू,अशोक निषाद,मनोज चौबे,गोलु अवस्थी,संतराम वर्मा,फिरतु निषाद,राजेश पटेल,अमरनाथ पटेल,,राकेश वर्मा,संतोष साहू,आशिष शर्मा,प्यारे रजक,बहोरिक यदु,हेमसिंह चौहान,रवि वैष्णव,,सहित सभी मंडलो के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने आभार व्यक्त किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it