Begin typing your search above and press return to search.
फसल बीमा योजना घोटाला : किसानों ने फूंका कृषि मंत्री, बैंक का पुतला
फसल बीमा योजना में हुए कथित घोटाले के खिलाफ हरियाणा के सिरसा में धरनारत किसानों ने आज कृषि मंत्री ओपी धनखड़ व बैंकों का पुतला फूंका

सिरसा। फसल बीमा योजना में हुए कथित घोटाले के खिलाफ हरियाणा के सिरसा में धरनारत किसानों ने आज कृषि मंत्री ओपी धनखड़ व बैंकों का पुतला फूंका।
यह किसान फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा न देकर प्रीमियम लौटाने के विरोध में पिछले करीब एक पखवाड़े से सर्कुलर रोड पर एचडीएफसी बैंक के बाहर धरनारत हैं।
कर्ज निपटारा समिति के अध्यक्ष कर्ण चाड़ीवाल की अध्यक्षता में किसानों ने सरकार व बैंकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ व बैंकों का पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया और बैंक का घेराव भी किया।
चाडीवाल ने आरोप लगाया कि बैंकों ने करोड़ों रुपयों के घोटाले को अंजाम दिया है और सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही जिससे लगता है कि यह सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है।
Next Story


