बदमाशों ने कार वर्कशॉप में धावा बोला
उत्तरप्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कल रात छह बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर 63 की एक कार वर्कशॉप में धावा बोल दिया और यहां सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर चार कारें लूट ली
नोएडा। उत्तरप्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कल रात छह बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर 63 की एक कार वर्कशॉप में धावा बोल दिया और यहां सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर चार कारें लूट ली।
नोएडा के नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि बदमाशो ने यहां सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाकर 4 कार लूट ली और फरार हो गए।
घटना की सूचना सुबह मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायल सुरक्षाकर्मियों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टत 63 स्थित रेनॉ सर्विस सेंटर पर बीती रात करीब 2 बजे छह बदमाशो ने धावा बोल दिया और वर्कशॉप में खड़ी चार डस्टर कार लूट कर ले गए।
लूटी गई कार वर्कशॉप में रिपेयरिंग के लिए आई थी। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सर्विस सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बदमाशों के जाने के बाद सुरक्षाकर्मी कार से बाहर निकले और प्रबंधन को वारदात की जानकारी दी जहां से कोतवाली फेज तीन पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।


