बदमाशों ने प्रबंधक को बंधक बनाकर लूटा
ग्रेटर नोएडा में स्थित मिक्सन सोसायटी में रहने वाले प्रबंधक समर को बंधक बनाकर बदमाशों ने चेन, अंगूठी, तीन हजार रुपये, पर्स, चेक बुक, एटीएम व बैग लूट लिया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में स्थित मिक्सन सोसायटी में रहने वाले प्रबंधक समर को बंधक बनाकर बदमाशों ने चेन, अंगूठी, तीन हजार रुपये, पर्स, चेक बुक, एटीएम व बैग लूट लिया। लूट करने वाले बदमाश प्रबंधक को तीन घंटे तक बंधक बनाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर घुमाते रहे। बदमाशों ने कैब में प्रबंधक को नोएडा के सेक्टर 37 बॉटनिकल गार्डन से बैठाया था। लूटपाट करने के बाद बदमाश उसे एक्सप्रेस के सेक्टर 122 के समीप झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा पुलिस पीडित की सूचना पर मौके पर पहुंची तो मामला नोएडा सेक्टर 39 कोतवाली का बताकर मामला वही दर्ज कराने की बात कह कर भेज दिया। पुलिस ने प्रबंधक के साथ हुई लूट को 39 थाने में षिकायत दी है। ग्रेटर नोएडा में स्थित मिक्सन सोसायटी में समर अपने परिवार के साथ रहते है। वह एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर तैनात है। वह कंपनी के काम से रविवार सुबह दिल्ली गए थे।
दोपहर दो बजे वापस आते दौरान बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से उतर कर उन्होंने ग्रेटर नोएडा की कैब ले ली। कैब में तीन अन्य लोग भी थे। नोएडा से ग्रेटर नोएडा कैब के चलने पर उनको बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। पीडित ने बताया कि बदमाषों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी थी। बदमाशों ने प्रबंधक को तीन घंटे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस वे के समीप बदमाश घुमाते रहे। तीन बजे से शाम छह बजे तक बदमाशों ने उनको बंधक बनाकर कार में घुमाया।
इसके बाद उनसे चेन, अंगूठी, तीन हजार रुपये, पर्स, चेक बुक, एटीएम व बैग लूट लिया। लूट करने के बाद बदमाश सेक्टर 122 के समीप प्रबंधक को फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित राहगीर की मदद से रास्ता पूछ कर एक्सप्रेस वे पर पहुंचा और रोडवेज की बस से परीचौक पहुंचा।
पीड़ित इतना डरा हुआ था कि घटना के बाद वह सीधे अपने घर चला गया और पुलिस को सूचना नहीं दी थी लेकिन परिवार के कहने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसपी देहात सुनीति ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जानकारी के अनुसार घटना नोएडा मे हुई है। जांच के आधार पर उक्त थाने में मामला दर्ज किया जाएगा।


