बदमाशों ने हथियार दिखाकर कार लूटी
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, पुलिस बदमाशों का आंतक रोकने में नाकाम हो रही हैं....
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, पुलिस बदमाशों का आंतक रोकने में नाकाम हो रही हैं। शनिवार हथियार बंद बदमाशों एक कंपनी के प्रतिनिधि को हथियार दिखाकर कार लूटी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
कार लूट की वारदात में सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कर ली गई हैं। ग्रेटर नोएडा के गामा दो के जी ब्लॉक में रहने वाले शशि भूषण झा नोएडा के फेस दो स्थित एक कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं। शनिवार रात वह अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। ग्रेटर नोएडा में एलजी गोल चक्कर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने शशि भूषण झा की कार को ओवरटेक कर रोक लिया। उसके बाद पिस्टल के बल पर पीड़ित से उनकी कार लूट ली। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। दो बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए जबकि एक बदमाश पीड़ित की कार को लेकर फरार हो गया। कार में पीड़ित के जरूरी कागज व एक बैग भी था। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।


