बदमाशों ने ट्रक चालक को लूटा
दिल्ली के अलीपुर इलाके में बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को अगवा कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और चालक को चलते ट्रक से बाहर फैंक दिया

नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर इलाके में बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को अगवा कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और चालक को चलते ट्रक से बाहर फैंक दिया। ट्रक में लाखों का सामान रखा हुआ था। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ड्राइवर ने राह चलते राहगीर से मदद लेकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित हसमुद्दीन अपने ताऊ के साथ नंद नगरी में रहता है। मूलरूप से बुलंदशहर यूपी का रहने वाला हसमुद्दीन पेशे से ट्रक ड्राइवर है। पुलिस को दी शिकायत में हसमुद्दीन ने बताया की देर शाम वह बकौली स्थित फैक्ट्री में ट्रक लेकर आया। यहां से उसे जिंस के 62 रोल ट्रक में लोड करके करोलबाग छोड़ना था। पुलिस को दी शिकायत में हसमुद्दीन ने बताया की देर रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद वह ट्रक के केबिन में सो गया। तड़के करीब तीन बजे उसकी आंख खुली तो देखा ट्रक में चार युवक अंदर घुसे हुए थे। चारों युवकों ने पीड़ित को दबोच लिया।
हसमुद्दीन ने शोर मचाया। जिस पर बदमाशों ने पिस्टल के बट्ट से हसमुद्दीन के सिर पर मार दी। हसमुद्दीन के अनुसार बदमाश उससे करीब 55 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हुए है। वहीं, ट्रक में भी लाखों का माल लोढ़ था। गौरतलब है कि अलीपुर इलाके में पिछले एक महीने में इस तरह की ये तीसरी वारदात हैं। तीनों मामले में पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हुई है।


