बैंक से लौट रहे किसान को बदमाशों ने लूटा
मोदीनगर बैंक से पचास हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे किसान से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने नकदी से भरा थैला लूट लिया और हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए

गाजियाबाद। मोदीनगर बैंक से पचास हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे किसान से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने नकदी से भरा थैला लूट लिया और हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सौंदा गांव निवासी गजेन्द्र कुमार गांव में ही पिता आनंद स्वरूप के साथ खेती बाड़ी का काम करता है।
गुरुवार दोपहर गजेन्द्र एसबीआई की शाखा से पचास हजार रुपए निकालकर साइकिल से गांव लौट रहा था। सौंदा रोड पर मुड़ने के बाद पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसके हाथ से रुपयों से भरा थैला झपटकर मेरठ की ओर फरार हो गए।
बैंककर्मी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ
खोड़ा थाना क्षेत्र के नवनीत विहार में बुधवार रात एक बैंककर्मी के घर में चोरी हो गई। पीड़ित के अनुसार चोर सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े। इसके बाद घर में घुसकर चोरी की और फरार हो गए। पीड़ित ने खोड़ा थाने में मामले की शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक नवनीत विहार में आकाश अपने परिवार के साथ रहते हैं।
उनकी बहन आइसीआइसीआइ बैंक में कर्मचारी हैं। बुधवार रात चोर सीढ़ी लगाकर उनके घर की छत पर चढ़ गए। इसके बाद घर में घुसकर उनकी बहन का मोबाइल और घर में रख 10 हजार रुपए चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह चोरी की वारदात का पता चला। आकाश की शिकायत पर खोड़ा थाना पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।


