कैब ड्राइवर से कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़
नोएडा के सेक्टर-39 से कैब लूट कर भाग रहे बदमाशों के बीच ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए

ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-39 से कैब लूट कर भाग रहे बदमाशों के बीच ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
जबकि बदमाश दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस न बदमाशों के कब्जे से लूट की कैब बरामद कर ली है। दादरी सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-41 से चार लोगों ने गुडगांव के लिए ओला कैब बुक कराई थी।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपी कार में सवार हो गए और ड्राइवर को इधर-उधर घूमाते रहे। करीब तीन घंटे घूमाने के बाद में बदमाशों ने ओला कैब के ड्राइवर को धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। उसे नोएडा क्षेत्र में फेंककर कार लेकर फरार हो गए। बाद में ओला कैब के ड्राइवर ने मामले की सूचना 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस जगह जगह पर नाकाबंदी कर दी और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। दादरी सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि 100 नंबर पर सूचना मिलने के बाद में दादरी कोतवाली पुसि ने भी जगह-जगह चेकिंग अभियान चला दिया। मंगलवार तड़के पुलिस को कोट के पुल के पास लूटी हुई कैब आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कैब को रोकने का तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
वहीं कैब की स्पीड बढ़ा दी। कुछ ही दूरी पर कैब झाड़ियों में फंस गई। कैब को छोड़कर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग कर दी। उधर जवाब में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश राहुल और कुनाल दादरी के रहने वाले है। फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।


