नक्सली हमला, आईबी अधिकारी ने ली बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट
रायपुर ! बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेडऩे के पूर्व केंद्र सरकार वहां की जमीनी हकीकत को पूरी तरह से समझना चाहती है।

रिपोर्ट के आधार पर 8 मई को तय होगा मसौदा
रायपुर ! बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेडऩे के पूर्व केंद्र सरकार वहां की जमीनी हकीकत को पूरी तरह से समझना चाहती है। इसके बाद ही नक्सलियों से निपटने रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा। इस मामले की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी सिलसिले में मंगलवार को बस्तर क्षेत्र के जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कांप्रेसिंग के जरिए वहां की पूरी जानकारी ली गई। अजीत डोभाल फिलहाल कश्मीर की समस्या में व्यस्त है, इसलिए उनकी जगह आईबी के संयुक्त संचालक देवतरू ने नक्सल समस्या पर आज अधिकारियों से चर्चा की है। इस रिपोर्ट के आधार पर 8 मई को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक का एजेंडा तैयार किया जाएगा। सुकमा में पिछले दिनों नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर बड़ा हमला किया था। इसमें 25 जवान शहीद हो गए थे। देशभर में केंद्र सरकार पर हमले हो रहे थे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस हमले के बाद रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी संबंध में नक्सल प्रभावित सभी राज्यो ंकी 8 मई को दिल्ली में बैठक आहुत की गई है। नक्सलियों पर बड़ा हमला करने की तैयारी है। नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक आपरेशन के लिए आज होने वाली होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल भी शामिल होने वाले थे। मगर कश्मीर समस्या के चलते वे बैठक में शामिल न हो सके। लिहाजा, बस्तर से कलेक्टर्स, एसपी को भी रायपुर नहीं बुलाया गया। वे अपने जिले से ही विडियो कांफ्रेसिंग में शामिल हुए।
आठ मई को दिल्ली में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक के लिए देवतरु को बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा दिया गया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर आईबी और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के आफिसर 8 मई की मीटिंग का मसविदा तैयार करेंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
ठ्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अधिकारियों से नहीं कर पाए चर्चा


