Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की गंभीर और भयावह स्थिति: शरद पवार

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोना महामारी की गंभीर और भयावह स्थिति के कारण वास्तविकता से इनकार नहीं किया जा सकता है

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की गंभीर और भयावह स्थिति: शरद पवार
X

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोना महामारी की गंभीर और भयावह स्थिति के कारण वास्तविकता से इनकार नहीं किया जा सकता है तथा लोगों से राज्य सरकार की ओर से लिए जा रहे निर्णय के साथ सहयोग करने की अपील की।

शरद पवार ने राज्य की जनता से फेस बुक के माध्यम से जनता से अपील की है कि लोगों के अस्तित्व और सुरक्षा के लिए सहयोग आवश्यक है।

शरद पवार ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनकी बात हुई है और उन्होंन मदद करने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ पवार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों से विनती है कि राज्य सरकार जो प्रयत्न कर रही है, उसमे सहयोग करें, डॉक्टरोंं और नर्सों द्वारा काफी प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें ये बात पता है कि दुकान और व्यपार बंद करने से काफी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सितंबर माह में मुंबई में कोरोना के 34259 मरीज थे और अभी वर्तमान में अप्रैल माह में कोरोना के 79268 मरीज हैं। ठाणे में सितंबर 2020 में 38378, अप्रैल 2021 में 61127, पुणे में सितंबर 2020 में 82172, अप्रैल 2021 में 84309, नासिक सितंबर 2020 में 16554, अप्रैल 2021 में 31688, औरंगाबाद में सितंबर 2020 में 10058, अप्रैल 2021 में 27821, नागपुर में सितंबर 2020 में 21746, अप्रैल में 2021 में 57372 मरीज हैं।

कोरोना की इतनी भयावह स्थिति देश के किसी भी राज्य में नहीं हुयी। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय पर कड़ा कदम उठाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। जनता से सरकार के निर्णयों पर सहयोग करने का आग्रह करता हूँ।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 29,289 बढ़कर 5,02,982 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 30,296 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2613627 पहुंच गयी है जबकि 322 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56652 हो गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it