Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में बलात्कार व गुंडागर्दी जैसी आपराधिक घटनाएं चरम पर : आप

छग प्रदेश में बलात्कार व गुंडागर्दी जैसी आपराधिक घटनाओं के चरम पर पहुंच जाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी कोण्डागांव के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है

प्रदेश में बलात्कार व गुंडागर्दी जैसी आपराधिक घटनाएं चरम पर : आप
X

कोण्डागांव। छग प्रदेश में बलात्कार व गुंडागर्दी जैसी आपराधिक घटनाओं के चरम पर पहुंच जाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी कोण्डागांव के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

इस प्रेस विज्ञप्ति के जरीए आशुतोष पांडे प्रदेश सह संयोजक ने कहा है कि पुलिस प्रसाशन का अपराध के प्रति संवेदनहीनता लोकतंत्र के लिए घातक है। आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी न्याय नहीं राजनीति करती है, केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गैंगरेप मामले के पीडि़त परिवार से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी की प्रतिनिधिमंडल में शामिल आप पदाधिकारी छोटे ओड़ागांव पँहुचे जहां पीडिता के परिवार से मुलाकात के दौरान चर्चा में रेप की घटना की निंदा करते हुए आशुतोष पांडे ने कहा छत्तीशगढ़ के बस्तर में आये दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आती रहती है।

केशकाल के बाद धनोरा की यह घटना दिल दहला देने वाली है, इस मामले में पूरा छत्तीसगढ़ के लोग आहत हैं, गुस्से में हैं, दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जबकि कांग्रेस और बीजेपी इस मामले पर भी दलाली कर रही है।

कोण्डागांव पुलिस की कर्तव्यहीनता का सबसे बड़ा उदाहरण बलात्कार से लेकर भ्रष्टाचार से लेकर प्रशासनिक अत्याचार तक को पुलिसिया संरक्षण प्राप्त है। वहीं पीताम्बर नाग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है सरपंच बीजेपी समर्थित है, जिसने मामले को दबाने का प्रयास किया, तो वहीं उप सरपंच कांग्रेस समर्थित है, उन्होंने क्या किया ? अब छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन इशारों पर ही काम करने लगा है, जिन्होंने 10000 रुपये लेकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है और ऐसे मामलों पर राजनीति न हो, जबकि वहीं केशकाल के विधायक रु.5000 देकर परिवार का मजाक बनाने में लगे हुए हैं। इस घटना के पीडि़ता परिवार को न्याय और इंसाफ मिले, आम आदमी पार्टी पीडि़त परिवार के साथ है।

चन्द्रभान श्रीवास्तव ने कहा कोण्डागांव प्रसासन केवल सत्ता की गुलामी का आदि हो गया है। बात करें इस बलात्कार की तो थाना प्रभारी ही दलाली में लिप्त मिला, उधर काकडाबेड़ा में अब तक प्रषसान कोई हल न निकाल सका है, ऐसे दर्जनों मामले हैं जहां, कहीं भ्रष्टाचार, तो कहीं बलात्कार, सबमें प्रषासन केवल सेटिंगबाजी ही करता नजर आता है। अगर ऐसे मामलों पर प्रषासन ऐसे ही संवेदनहीन बना रहा तो आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में बस्तर के स्वाभिमान के लिए उग्र जन आंदोलन करेगी। गेंगरेप की घटना को लेकर छोटे ओड़ागांव तक आम आदमी पार्टी के उदय सिन्हा, जीतु साहू, अमरेश कोर्राम, महेश नाग, हेमलाल दीवान, कृष्णा सिरदार, कृष्णा यादव, भानुप्रसाद मरकाम, मोतीलाल सहित आम आदमी पार्टी के अन्य साथी मौजूद रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जीतू साहू मीडिया प्रभारी आप कोण्डागांव द्वारा दी गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it